अपने बिजनेस को हमारी साइट पर लिस्ट करने के लिए संपर्क करें. Contact Us

Nohar MLA Amit Chachan Biography

अमित चाचाण का जन्म 5 जुलाई 1984 को हनुमानगढ़ जिले के नोहर कस्बे में हुआ था। वर्तमान में वे एक राजनीतिज्ञ और नोहर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक (Nohar MLA हैं। Member of the Rajasthan Legislative Assembly since 2018.

अमित चाचाण राजस्थान विधान सभा के सदस्य है जो नोहर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते है। अमित चाचाण इंडियन नेशनल कांग्रेस (INC) के सदस्य हैं। अमित चाचाण नोहर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 2018 में विधायक चुने गए। प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी अभिषेक मटोरिया (बीजेपी) को हराकर 13727 मतों से विजय प्राप्त की। विधायक चुने जाते समय वे नोहर नगरपालिका के चैयरमेन थे।

विधायक श्री अमित चाचाण को राजस्थान विधानसभा की राजस्थान जन अभियोग निराकरण समिति (RPGRC) का सदस्य मनोनीत किया गया है। विधानसभा की कई समितियों में विधायक को शामिल किया गया है।

विदित हो कि अमित चाचाण नोहर नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन राजेन्द्र चाचाण के पुत्र है। अमित चाचाण भी नोहर नगरपालिका के चैयरमेन रह चुके हैं।

पारिवारिक पृष्ठभूमि पर नजर डालें तो अमित चाचाण के पिता राजेंद्र चाचाण दो बार नोहर नगरपालिका चेयरमैन रह चुके हैं जबकि उनकी ताई मनिया देवी भी चेयरमैन रही हैं। अमित चाचाण के पिता ने 2013 में नोहर विधानसभा से चुनाव लड़ा था, वे दूसरे नंबर पर रहे थे।

अमित चाचाण
अमित चाचाण 


नोहर विधायक अमित चाचाण : एक परिचय
नामश्री अमित चाचाण
पिता का नामश्री राजेन्द्र चाचाण
जीवनसाथी का नामश्रीमती पूजा चाचाण
मतदाता के रूप में नामांकित010 नोहर (राजस्थान)
स्वयं का व्यवसाय ऑटो पार्ट्स बिजनेस
जीवनसाथी का व्यवसायरिटेल बिजनेस
निर्वाचन क्षेत्रनोहर
राजनीतिक पार्टीइंडियन नेशनल कांग्रेस (INC)
जन्म दिनांक05 जुलाई 1984
जन्म स्थाननोहर
शिक्षा10th (1998 में) नेहरू बाल वाटिका नोहर
मोबाइल नंबर9783580000
ई-मेलcamitnohar@gmail.com
पता (नोहर)वार्ड नंबर 12, रेलवे स्टेशन रोड, बिहाणी मार्ग, नोहर
पता (जयपुर)B-603, Dwarka Twins, Mansarovar, Jaipur
Amit Chachan (Nohar MLA)

Also Read :

My name is Mahendra Kumar and I do teaching work. I am interested in studying and teaching competitive exams. My qualification is B.A., B.Ed., M.A. (Pol.Sc.), M.A. (Hindi).

Post a Comment

© Nohar Online. All rights reserved. Developed by Jago Desain