इस आर्टिकल में राजस्थान सरकार स्वास्थ्य सेवाएं (RGHS) स्कीम के तहत नोहर में अप्रूव्ड मेडिकल स्टोर (RGHS Approved Pharma Store List in Nohar) की लिस्ट दी गई है।
RGHS योजना क्या है?
राजस्थान सरकार स्वास्थ्य सेवाएं (RGHS) राज्य कर्मचारीयों, पेंशन भोगियों, विधायकों, मंत्रियों, पूर्व विधायकों और मंत्रियों के लिए नि:शुल्क कैशलैस चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है।
इस योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को राजस्थान सरकार स्वास्थ्य सेवाएं (RGHS) से अप्रूव्ड निजी मेडिकल स्टोर से कैशलैस दवाएं, राजकीय और अप्रूव्ड निजी हॉस्पिटल में कैशलैस उपचार की सुविधा उपलब्ध है।
RGHS Approved Pharma Store List in Nohar.
Medical Name | Address |
शर्मा मेडीकोज | पुराना पुलिस थाना रोड़, वार्ड नंबर 20, टैगोर चौक नोहर |
संजीवनी मेडीसीन सेंटर | वार्ड नंबर 06, अरडकी बस स्टैंड और साहवा बस स्टैंड के बीच नोहर |
बंसल मेडिकल स्टोर | सिंधी बाजार नोहर |
स्वामी मेडिकल स्टोर | वार्ड नंबर 11, दुकान नंबर 02, SBI ATM के पास, अरडकी बस स्टैंड नोहर |
लक्ष्मी मेडिकल स्टोर | वार्ड नंबर 14, सहकारी समिति के पास, फेफाना |
निरबान मेडीकोज | जयपुर हॉस्पिटल, बिहाणी रोड़ नोहर |
जीवनधारा मेडीकोज | वार्ड नंबर 12, मटोरीया गैरेज के पिछे, नोहर |
अलवर मेडीकोज | राजकीय चिकित्सालय के सामने, 08 बिहाणी धर्मशाला नोहर |
श्री बालाजी मेडिकल स्टोर | जोगीआसन, नोहर |
सतगुरू मेडिकल स्टोर | वार्ड नंबर 02, BSNL ऑफिस के पिछे नोहर |
Also Read :