N.D.B. Govt. PG College , Nohar
Tagline : Government college in Nohar (Rajasthan)
Description :
बिहाणी परिवार ने अपनी सुयोग्य, धार्मिक और दानशील गृहणी स्वर्गीया श्रीमती नर्बदादेवी बिहाणी के नाम पर महाविद्यालय भवन निर्मित कर सन् 1987 में राज्य सरकार को समर्पित किया और उसी वर्ष तत्कालीन मुख्यमन्त्री श्रीमान् शिवचरण माथुर ने नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करके कला संकाय प्रारम्भ करने की घोषणा की।
1990 में गणित तथा 1995 में कला में हिन्दी व विज्ञान संकाय में जीवविज्ञान विषय प्रारम्भ हुआ। सन् 2003 में स्ववितपोषी योजनान्तर्गत इतिहास व हिन्दी में स्नातकोत्तर कक्षायें प्रारम्भ की। सत्र 2006 से स्नातक स्तर पर अंग्रेजी साहित्य एवं राजस्थानी साहित्य तथा 2007 में स्नातक स्तर पर कम्प्यूटर एप्लीकेशन तथा स्नातकोत्तर भूगोल विषय का अध्ययन प्रारम्भ हुआ।
यूजीसी से प्राप्त अनुदान से पुस्तकालय में पुस्तकों की संख्या 24.000 हो गयी। यूजीसी से प्राप्त अनुदान से 30 केवी जरनेटर, स्मार्ट बोर्ड, ग्रीन बोर्ड, फोटोस्टेट मशीन एवं सभी प्रयोगशाला में इनवेटर, कम्प्यूटर एवं प्रोजेक्टर क्रय किये गये। जिससे विद्यार्थियों के अध्ययन में गुणात्मक वृद्धि हुई।
महाविद्यालय के वनस्पतिशास्त्र के व्याख्याता डाॅ. राजेन्द्र कुमार कड़वासरा को विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग, राजस्थान सरकार, जयपुर के द्वारा मेजर प्रोजेक्ट स्वीकृत हुआ है। इस प्रोजेक्ट से रिसर्च के क्षेत्र में महाविद्यालय की गरिमा बढ़ेगी।
शैक्षणिक कार्य को सर्व जनहितार्थ मानते हुए पूर्व विधायक श्री अभिषेक मटोरिया ने सत्र 2011-12 पर विधायक कोटे से पांच लाख रूपये का आर्थिक सहयोग प्रदान कर महाविद्यालय परिसर में होम सांईस लैब का निर्माण करवाया है।
नर्बदा देवी बिहाणी राजकीय महाविद्यालय में कला संकाय में 720 सीट, वाणिज्य में 160 व विज्ञान में 280 सीट हैं।
Listing Features :
- Government
- Ownership - Public/Government
- Public
- NCC
Business Info :
Phone Number : 01555 220 233
Website : https://hte.rajasthan.gov.in/college/gcnohar
Email :
Location : Bhadra Road, Near Railway Crossing, Nohar, Rajasthan-335523 Nohar, Rajasthan, India
Opening - Closing Time :
Monday 10:00 AM - 05:00 PM
Tuesday 10:00 AM - 05:00 PM
Wednesday 10:00 AM - 05:00 PM
Thursday 10:00 AM - 05:00 PM
Friday 10:00 AM - 05:00 PM
Saturday 10:00 AM - 05:00 PM
Sunday Day Off
Category :
- Education
- College
Image :